नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर के रहमान डकैत बनकर खबरों में बने हुए हैं। एक्टर का ये किरदार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फिल्म में उनकी परफॉरमेंस इतनी शानदार है कि ऑडियंस को बाकी कलाकार कमतर लगने लगे हैं। इस साल अक्षय खन्ना फिल्म छावा से भी छा गए और अब धुरंधर धमाका कर रही है। ऐसे में एक्टर की डिमांड बढ़ गई है। हाल में रिपोर्ट सामने आई थी कि दृश्यम 3 में भी एक्टर नजर आने वाले थे। लेकिन बढ़ी हुई फीस की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी। लेकिन अब एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये कहा गया है कि अक्षय ने सिर्फ फीस ही नहीं बल्कि सिर पर पहने जाने वाली विग की वजह से भी फिल्म से बाहर होना सही समझा।क्या इस वजह से फिल्म दृश्यम 3 से बाहर हुए अक्षय खन्ना? बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक , 'छावा में अक्षय ने विलेन ...