नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- साल 2015 में अजय देवगन की फिल्म दृश्यम ने ऑडियंस को खूब इम्प्रेस किया था। इस फिल्म में अजय के किरदार विजय सलगांवकर को लोग आज भी नहीं भूले। लेकिन अजय के अलावा एक और किरदार था जो अपने नेगेटिव रोल के लिए याद किया जाता है। फिल्म में इंस्पेक्टर गायतोंडे का किरदार निभाने वाले एक्टर कमलेश सावंत को उनके किरदार नेगेटिव रोल के लिए पसंद किया गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कमलेश पहले भी फिल्म में पुलिश का किरदार निभा चुके हैं। उनकी एक्टिंग को देखने के बाद डायरेक्टर ने अलग से उनके लिए एक किरदार लिखा था। एक्टिंग से डायरेक्टर हुए इम्प्रेस कमलेश बचपन से एक्टिंग में माहिर थे। मराठी थिएटर की दुनिया में तो बहुत बड़ा नाम हैं। कई नाटकों में अपनी षड्नर परफॉरमेंस से सभी को हैरान कर दिया। ऐसे एक बार डायरेक्टर मुकुल अभ्यंकर और लेखक श्रीधर...