अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बढ़ते कोहरे को लेकर मुख्यमंत्री में 50 मीटर की दृश्यता को लेकर आदेश दिए हैं। इसी के बाद सभी डिपो पर चालक-परिचालकों को निर्देशित किया गया है। घने कोहरे में किसी हाल में बस को नहीं चलाया जाएगा। स्टेशन इंचार्ज और स्टाफ की जिम्मेदारी तय की गई है। आरएम सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि दृश्यता कम होने पर बसों को चलाया नहीं जाएगा। चालक-परिचालकों की इस विषय पर काउंसलिंग की गई है। कोहरे में दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। चालकों को बताया गया है कि कोहरे में बस धीमी गति से चलाएं। सड़क की सफेद पट्टी के सहारे ही आगे बढ़े। गति इतनी रखें कि आगे चल रहा वाहन आसानी से दिखाई दे और समय पर ब्रेक लगाया जा सके। कोहरा इतना हो जाए कि 50 मीटर की दूरी पर कुछ न दिखे तो बस को नजदीकी बस स्टैंड, पुलिस थाना, पुलिस चौक...