रांची, जुलाई 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय होटल प्रबंधन एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद्, पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध व पर्यटन विभाग, झारखंड सरकार से संचालित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम), रांची में शैक्षणिक सत्र 2025-26, में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए बुधवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पर्यटन विभाग, झारखंड सरकार की निदेशक जाधव विजया नारायण राव व विशिष्ट अतिथि साहिल कपूर- प्रबंध निदेशक, लेमन ट्री होटल्स थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने की। मौके पर संस्थान की अर्द्ध वार्षिक पत्रिका- संदेश का विमोचन भी किया गया। विजया नारायण राव ने विद्यार्थियों को आतिथ्य क्षेत्र की संभावनाओं व जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आतिथ्य एक बड़ा उद्योग है, जो कि सेवा क्षेत्र की जीडीपी वृद्धि म...