मुरादाबाद, दिसम्बर 15 -- 100 वर्षों के बाद विद्या भारती की ओर से आयोजित सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम के तहत सोमवार को नारी शक्ति को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरजन नगर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुरद्वारा की ब्लॉक प्रमुख संजना सैनी एवं उनके पति डॉक्टर वीर सिंह सैनी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामपुर घोगर की प्रधानाचार्या डॉक्टर ऋचा पाठक एवं संजना सैनी के साथ अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित के साथ दीप प्रज्वलित करके किया। इसके उपरांत सभी ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की वंदना की। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉक्टर ऋचा पाठक ने उपस्थित सैकड़ों महिलाओं एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में प्रत्येक म...