शामली, दिसम्बर 30 -- पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मंगलवार को अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। मंगलवार को नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप्र सरकार के औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने मां सरस्वती तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवन और व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल जी केवल एक कुशल राजनेता ही नहीं थे, बल्कि प्रखर वक्ता, संवेदनशील कवि, निर्भीक पत्रकार और दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतीक थे। उन्होंने देश को परमाणु शक्ति संपन्न बनान...