अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष चन्द्रोदय कुमार के निर्देशों के अनुपालन में राजकीय महामाया एलोपैथिक मेडिकल कालेज सदरपुर में विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। अपर जिला जज व प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई। एडीजे ने कहा कि तेज रफ्तार जीवनशैली, मीडिया का दबाव, कैरियर की अनिश्चितता एवं रिश्तों में अस्थिरता युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर दूसरे से बेहतर दिखने की होड़ में लोग अंदरूनी तौर पर कमजोर होते जा रहे हैं। नौकरी का तनाव पढ़ाई का दबाव, परिवार की अपेक्षाएं एवं असफलता का डर उसकी सोच पर हावी रहते हैं जिससे युवा...