उरई, दिसम्बर 21 -- उरई। एक शाम सुरेंद्र मौखरी के नाम से शहर के राठ रोड पर कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया। इसमें मौजूद कवियों ने मौखरी को याद करते हुए उनके योगदान पर चर्चा की और काव्य व शायरी के माध्यम से मौखरी की खूबियों और व्यक्तिगत को रखा गया। राठ रोड स्थित विजय विक्रम रिसोर्ट पर कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। शुरूआत कवियत्री प्रिया श्रीवास्तव दिव्यम की सरस्वती वंदना और बुन्देलखण्ड के रफी मिर्ज़ा साबिर बेग ने नाते पाक से की। संचालन कवि शफीकुर्रहमान कश्फी ने किया। सिद्धार्थ त्रिपाठी ने पढ़ा, प्रिय सुरेंद्र तुम गए नहीं हो हम सबके दिल में रहते हो। प्रिया श्रीवास्तव दिव्यम, शायर अख्तर जलील, गीतकार डॉ. अनुज भदौरिया ने गीतों से सुरेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। गरिमा पाठक, शफीकुर्रहमान कश्फी, कवि कृपाराम कृ़पालु, वीरेंद्र तिव...