दिल्ली, अप्रैल 22 -- हमदर्द के शरबत रूह अफजा पर रामदेव के "शरबत जिहाद" वाले बयान पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है.कोर्ट ने रामदेव को सोशल मीडिया से वीडियो हटाने का आदेश दिया.पंतजलि के सह संस्थापक रामदेव का एक वीडियो कुछ दिन पहले फेसबुक पर साझा किया गया था.उस वीडियो में पतंजलि के गुलाब शरबत का प्रचार किया गया था.रामदेव ने वीडियो में कहा था, "एक कंपनी है जो शरबत तो बेचती है लेकिन उस शरबत से जो पैसा मिलता है उससे मदरसे और मस्जिदें बनाती है, ठीक है यह उनका मजहब है.लेकिन आप यदि वो शरबत पीएंगे तो मस्जिद और मदरसे बनेंगे और पतंजिल का गुलाब शरबत पीते हैं तो गुरुकुल बनेंगे, आचार्यकुलम, पतंजलि विश्वविद्यालय और शिक्षा बोर्ड आगे बढ़ेगा"उन्होंने आगे कहा, "जैसे लव जिहाद, वोट जिहाद चल रहा है वैसे ही शरबत जिहाद भी चल रहा है" उन्होंने कहा लोगों को...