रामपुर, अप्रैल 25 -- दूसरो को ताकत देने के साथ कानून की रक्षा करने वाले इन दिनों कमजोर पड़ते नजर आ रहे है। इसका ही परिणाम है कि पुलिस विभाग में होने वाली आत्महत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले टांडा में तैनात सिपाही के आत्महत्या कर लेने के बाद गुरुवार को गंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब किसी पुलिसवाले ने आत्महत्या की हो। इसके पहले भी कई दरोगा और सिपाही तक मौत को गले लगा चुके हैं। दबाव में काम करने की वजह से रामपुर। कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें पुलिसवालों को कहीं न कहीं राजनेताओं और अधिकारियों के दबाव में काम करना होता है। उन्हें दबाव में कभी कभी अपनी ड्यूटी से और अपने ईमान से समझौता करना पड़ता है। कुछ पुलिसवाले इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते और या तो...