गाजीपुर, अप्रैल 23 -- गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के अवथहीं गांव में समाजसेवी शिवकुमार राय की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि शिवकुमार राय हमेशा दूसरों के लिए समर्पित थे। उनके शब्दकोश में ना शब्द ही नहीं था। समस्या बताने वाला कोई भी हो लेकिन हल वह ही बताते थे। यही वजह थी कि वह हमारे भी प्रिय थे, हमारे भाइयों के भी, हमारी मां, बीबी और बेटी के भी। उनके जीवन से हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए। पूर्व विधायक सुधीर राय ने कहा कि वह जिसके साथ होते थे तो स्थिति विपरित हो तब भी वह उसका साथ निभाते थे। मित्र के जीवन में आने वाले कष्ट का पता चल जाने पर उसके समाधान को हर संभव प्रयास करते थे। पूर्व ब्लाक प्रमुख लुट्टूर राय ने कहा कि उनकी डायरी में असम्भव शब्द नहीं था। वीरेंद्र राय ने कहा कि गौरी शंकर राय कन्या महाविद्यालय ...