नई दिल्ली, जनवरी 13 -- भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में होने वाले सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में एक बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं। वडोदरा में खेले गए पहले मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने के बाद अब कोहली की नजरें लिस्ट-ए क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने पर टिकी हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में वनडे और घरेलू एकदिवसीय मैचों के संयुक्त रिकॉर्ड शामिल होते हैं और कोहली को इस मेगा रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मात्र 63 रनों की दरकार है। वर्तमान में कोहली और पोंटिंग के बीच केवल 63 रनों का ही फासला रह गया है। आंकड़ों की तुलना की जाए तो विराट कोहली की बल्लेबाजी की निरंतरता रिकी पोंटिंग से कहीं अधिक बेहतर नजर आती है। कोहली ने अब तक...