गोरखपुर, नवम्बर 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बिजली निगम जिले में लगे स्मार्ट मीटर को प्रीपेड में तब्दील कर रहा है। निगम ने पहले स्लॉट में करीब 47 हजार कनेक्शन को प्रीपेड किया था। अब नवंबर में करीब 50 हजार कनेक्शन को प्रीपेड में बदलने की तैयारी चल रही है। बिजली निगम दिसम्बर तक करीब 1.44 लाख उपभोक्ताओं के कनेक्शन को प्रीपेड में तब्दील करने की योजना पर काम कर रहा है। जिले में करीब 1.85 लाख उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। बिजली निगम इन्ही स्मार्ट मीटर को प्रीपेड में तब्दील करेगा। बिजली निगम ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट यूपीसीएल और पीयूवीवीएनएल स्मार्ट बिल ऐप भी लांच किए हैं जिनके जरिए उपभोक्ता अपने प्रीपेड कनेक्शन को रिचार्ज कर सकते हैं। ये ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप में रोज की बिजली की खपत देखने की भी सुविधा ...