दरभंगा, सितम्बर 14 -- दरभंगा। लनामिवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र (सत्र 2025-29) में नामांकन का दूसरा स्पॉट राउंड 14 से 16 सितंबर तक चलेगा। स्पॉट राउंड के लिए अभ्यर्थियों की चयन सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आज जारी होगी। सूची में शामिल अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज में अपने प्रमाणपत्रों का सत्यापन करा 15 व 16 सितंबर को नामांकन ले सकेंगे। डीएसडब्ल्यू कार्यालय से शनिवार को सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को जारी निर्देश के अनुसार रिक्त सीटों के विरुद्ध चयन प्रक्रिया सही रहने पर वह कॉलेज अभ्यर्थी के लिए स्वीकृत किया गया है। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि ऑनलाइन ऑन स्पॉट नामांकन के लिए जारी चयन सूची में शामिल अभ्यर्थी अपना चयन पत्र विवि की वेबसाइट से आवेदन आईडी एवं जन्म तिथि या यूजर आईडी (ईमेल) एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन कर डाउनलोड कर सकते...