मुरादाबाद, जुलाई 17 -- गुरुवार को काफी संख्या में कांवड़ के बेड़ों ने बृजघाट के लिए प्रस्थान किया। यह लोग गंगा जल लाकर सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। गुरुवार की सुबह से ही रामपुर, मिलक, शाहबाद, टांडा आदि के कांवड़ बेड़ों ने बृजघाट से जल लाने के लिए जाना शुरू कर दिया। दोपहर तक शहर के भी कुछ बेड़ों ने रवानगी की। इनके वाहनों पर लगे डीजे से गूंजते भक्ति संगीत ने शिव भक्ति से सराबोर कर दिया। यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। उधर आज शुक्रवार को खड़ी कांवड़ लाने वाले सभी बेड़े चले जाएंगे। यह रविवार की शाम तक वापस आकर देर रात को भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। मंगलवार और बुधवार की रात लगभग 11 बजे से तड़के तक बड़ी संख्या में बेड़े श्री राम चौक से होते हुए हरि द्वार के लिए रवाना हुए। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि इस सोमवार को अधिक सं...