संतकबीरनगर, सितम्बर 9 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। प्रेमी ने मोबाइल पर दूसरे प्रेमी से बात करने से नागवार गुजरने पर डंडे से झारखंड की रहने वाली प्रेमिका मनीषा के सिर पर दो-तीन बार प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया। बाद में उसे सीएचसी मलौली ले गया,जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मनीषा की मौत की वजह ब्रेन में तीन जगह सूजन और हेड इंजरी से होना आया है। एसआई जय प्रकाश कुशवाहा की जांच में मनीषा की मौत की यहीं वजह सामने आने पर धनघटा पुलिस ने प्रेमी भोलेनाथ पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया। धनघटा एसओ जय प्रकाश दूबे और इंस्पेक्टर क्राइम रामेश्वर यादव के मुताबिक झारखंड प्रांत के जनपद चेवासा के पुलिस स्टेशन हार्ड डुमरिया क्षेत्र के किंपोसी की रहने वाली 19 वर्षीय मनीषा पुत्री रोया सिंकू तमिलनाडु में प्राइवेट नौकरी करती थ...