सीवान, फरवरी 23 -- रघुनाथपुर। प्रखंड के खुजवां स्थित आजाद मैदान में शनिवार को खेले गए आजाद कप से दूसरे सेमीफाइनल मैच में जीरादेई की टीम विजयी रही। जीरादेई ने 23 रनों के अंतर से से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह पक्का कर लिया। टॉस जीतकर हसनपुरा की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले खेलने उतरी जीरादेई की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 206 स्कोर खड़ा किया। लेकिन, जवाब में उतरी हसनपुरा की टीम ने संघर्ष करते हुए 184 रन बनाकर आल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच नेहाल को दिया गया। जिन्होंने 5 विकेट लिया और शानदार 38 रन बनाया। इस तरह फाइनल में चंदौली और जीरादेई टीम आमने-सामने है। पहले सेमीफाइनल में चंदौली ने पतेजी को हराया था। शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में चंदौली ने पतेजी को 8 विकेट से हरा दिया था। इसी के साथ चंदौली की टीम ने फाइनल...