मेरठ, नवम्बर 30 -- थापरनगर में दूसरे समुदाय के व्यक्ति को मकान बेचे जाने के मामले में शनिवार को माहौल गरमा गया। सुबह स्थानीय लोगों ने हिंदू संगठनों के साथ विरोध शुरू कर दिया और बड़ी संख्या में लोग सदर थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान थाने में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे दिन लोगों को समझाने और मान मनोव्वल में जुटे रहे। थापरनगर गली नंबर 7 स्थित मकान खैरनगर निवासी सईद अहमद ने चार दिन पहले खरीदा था, जिसके लिए उन्होंने बैंक लोन लिया है। गुरुवार रात वह परिवार के साथ घर में रहने पहुंचे थे, लेकिन शुक्रवार को मोहल्ले में इसकी जानकारी मिलते ही विरोध शुरू हो गया। लोगों ने पलायन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को शनिवार को बातचीत के लिए थाने बुलाने का आश्वासन द...