पीलीभीत, जुलाई 10 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला मनिहारन निवासी गंगाराम ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि आठ जुलाई को वह अपनी पत्नी रामबेटी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत पर धान लगा रहे थे। इस दौरान बच्चों ने चकरोड से एक परात मिट्टी भर ली। जिससे नाराज होकर जाफर अली,रियाज अली,रेयान अली,साहिद अली निवासी मोहल्ला काजीटोला जहानाबाद ने उसके साथ गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। बचाने आई पत्नी रामबेटी और भाई रमेश व उसकी पत्नी भावना के साथ भी आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे सभी लोग घायल हो गए। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...