वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 6 -- यूपी में मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। किशोरी को बीते दूसरे समुदाय का युवक बहलाफुसला कर अगवाकर ले गया था। तीन दिन पहले किशोरी को बरामद किया गया था। उसका कोर्ट में बयान और मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया था। इस मामले में आरोपी युवक जेल भेजा जा चुका है। थाना नागफनी के बंगलागांव चौकी क्षेत्र निवासी महिला के पति की मौत हो चुकी है। महिला ने 28 जून को नागफनी थाने में 17 वर्षीय बेटी को बहलाफुसला कर अगवा किए जाने का केस दर्ज कराया था। नागफनी पुलिस टीम ने इस मामले में डिलारी के गांव फरीदपुर हाजी निवासी चाद मोहम्मद को दो जुलाई को गि...