पीलीभीत, अप्रैल 18 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप गुरूवार दोपहर में एक युवती दूसरे समुदाय के युवक के साथ जा रही थी। इस दौरान कुछ हिंदू वादी संगठन के लोग वहां पहुंच गए और युवक को पकड़ लिया। पूछने पर युवक और युवती कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे सके। जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पुलिस को दी गई तो सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस युवती और युवक को थाने ले आई। हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर गई थी। इस मामले में कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...