बदायूं, जुलाई 19 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। उसावां कस्बे में दूसरे समुदाय के युवक पर लंगूर की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। घटना के बाद बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों ने थाने में तहरीर दी और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला उसावां थाना क्षेत्र के वार्ड-आठ का है। यहां रहने वाले राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता अतुल गुप्ता पुत्र पूरनलाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि दूसरे समुदाय के युवक ने लंगूर को डंडे से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों का कहना है कि लंगूर इलाके में घूमता जरूर था लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता था। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और लंगूर के शव को देखकर लोगों में नाराजगी फैल गई। प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच चल रही है। लंगूर की मौत की सही वज...