पीलीभीत, अगस्त 20 -- पीलीभीत। रोडवेज परिसर में बने धार्मिक स्थल पर दूसरे समुदाय के युवक ने लघुशंका कर दी। उसको लघुशंका करते देखकर रोडवेज के कर्मचारियों ने ही पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर भाजपा के नगरअध्यक्ष भी पहुंच गए। जानकारी होने पर पहुंची कोतवाली पुलिस उक्त युवक को थाने ले आई। जांच में पता चला कि उक्त युवक रोडवेज का ही कर्मचारी है। रोडवेज के अन्य कर्मचारियों की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रोडवेज परिसर में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे दूसरे समुदाय के एक युवक ने परिसर में बने धार्मिक स्थल पर लघुशंका कर दी। रोडवेज कर्मचारियों ने उसकी मौके पर ही पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर भाजपा के नगर अध्यक्ष इंद्रेश सिंह चौहान भी मौके पर पहुंच गए। रोडवेज परिसर मे...