अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव ने से मंगलवार देर रात एक इंटर की छात्रा के अचानक घर से गायब होने की सूचना पुलिस को दी है। परिजनों के अनुसार घटना देर रात करीब एक बजे की है, जब घर में सभी सदस्य सो रहे थे। किशोरी अपने कमरे में थी, लेकिन कुछ देर बाद अचानक गायब मिली। परिवार ने आसपास व रिश्तेदारी में तलाश की, मगर कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि किशोरी पूर्व में भी दूसरे समुदाय के एक युवक अनस पुत्र नन्हे खाँ के साथ चली गई थी। मामला उस समय गांव के लोगों के हस्तक्षेप पर सुलझ गया था। परिवार का कहना है कि दो दिन पूर्व भी बच्ची दिन में घर से निकल गई थी और उसी युवक के पास मिली थी। परिवार ने कहा कि दोनों पक्ष अलग-अलग समुदायों से होने के कारण पहले भी सामाजिक तनाव की स्थिति बनती रही है...