पीलीभीत, अगस्त 5 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला सुनगढ़ी निवासी दया शंकर पुत्र मैकुलाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि दो अगस्त को वह अशोक कॉलोनी गेट के निकट चाय की दुकान पर खड़ा होकर रात नौ बजे चाय पी रहा था। कॉलोनी के गेट पर उसे एक थैला पड़ा मिला। जिसे उसने उठा लिया। थैला में मोबाइल और दो सौ रुपये रखे हुए थे। थोड़ी देर बाद उस मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया। जिसपर उसने उस व्यक्ति को अशोक कॉलोनी गेट पर बुला लिया। थोड़ी देर बाद तस्लीम नाम का युवक वहां आया और थैला देखकर बोला कि उसमे एक हजार रुपये रखे हुए थे। तसलीम ने चाय की दुकान वाले से भी गालीगलौज करते हुए दुकान फूंक देने की धमकी दी। समझाने पर वह चला गया। इसके बाद तसलीम उसके इनाम देने के बहाने अपने गांव चंदोई बाइक पर बैठाकर ले गया। गांव से कुछ दूर पहले तसलीम ...