पीलीभीत, जुलाई 25 -- दूसरे समुदाय के युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसा कर उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। युवती से जबरन शादी का दबाब डालकर ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। करेली थाना क्षेत्र के गांव के युवक ने बताया कि उसकी बेटी इंटर तक पढ़ी हुई है। पिछले दो साल से वो शाहजहांपुर के ग्राम रजपुरा के रहने वाले हरीश उर्फ हसनैन पुत्र मेंहदी हसन से दो साल से फोन बात कर रही है। बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर उसने फोटो लेकर फेसबुक इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए। उसे ब्लैकमेल कर बेटी से जबरन शादी का दबाब डाल रहा है। करेली एसओ दीपक कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...