सहारनपुर, जुलाई 13 -- अंबेहटा कस्बे में एक मकान में एक स्कूल की चार छात्राओं को दूसरे समुदाय के युवक के साथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों और हिंदू संगठन के लोगों ने अंबेहटा चौकी एवं नकुड़ कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शनिवार को अंबेहटा चौकी के एक गांव निवासी ग्रामीणों ने बताया कि अंबेहटा के एक विद्यालय में पढ़ने वाली चार छात्राएं स्कूल में ही पढ़ने वाले दूसरे समुदाय के एक युवक के साथ एक मकान में जाते हुए दिखी। लोगों को जब इसकी भनक लगी तो मकान का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन जब दरवाजा नहीं खोला तो लोगों ने दरवाजा तोड़कर छात्राओं और दूसरे समुदाय के युवक को पकड़ लिया। मौका देखकर तीन छात्राएं मौके से फरार हो गई, जबकि एक छात्रा व छात्र...