अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। छर्रा क्षेत्र से पिछले माह प्रेमी के साथ गई युवती के बुधवार को न्यायालय में बयान नहीं हो सके। दूसरे समुदाय के प्रेमी के पक्ष में बयान देने की भनक लगते ही दीवानी में युवती का विरोध शुरू हो गया। इसे लेकर अधिवक्ताओं की पुलिस से भी नोकझोंक हुई। बाद में पुलिस बिना बयान कराए ही युवती को वापस ले गई। फिलहाल उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। 11 अक्टूबर को छर्रा क्षेत्र के एक गांव निवासी 25 साल की युवती पड़ोस के ही दूसरे समुदाय के युवक के साथ चली गई थी। इस मामले में युवती के पिता ने आमिर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच मंगलवार को युवती खुद ही दीवानी न्यायालय पहुंच गई। न्यायालय के आदेश पर छर्रा पुलिस को बुलाकर बयान कराने की बात कही गई। मंगलवार को बयान न ...