हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 22 -- यूपी में आगरा के फतेहाबाद थाना डौकी क्षेत्र के गांव कुंडौल में शुक्रवार सुबह पशुओं के बाड़े में वृद्ध महिला की नौकर ने सिर में फावड़ा प्रहार कर हत्या कर दी। क्षेत्र में सनसनी मच गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दूसरे समुदाय का है। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात किया गया है। धर्मस्थल पर भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। कुंडौल (डौकी) निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र सीताराम ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10. 30 बजे करीब मां राजन देवी (60) वर्ष पशुओं के बाड़े में थीं। वहां उनका नौकर कुंडौल निवासी छोटू खां पुत्र सत्तार पशुओं को चारा डाल रहा था। मां गोबर के उपले थाप रही थी। इसी दौरान नौकर छोटू ने उन पर फावड़े से हमला कर दिया। सिर पर कई वार प्रहार किए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई...