मुरादाबाद, मई 14 -- थाना क्षेत्र के गांव से एक सप्ताह पूर्व एक विशेष समुदाय की युवती गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक के साथ फरार हो गई थी, तभी से सारे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में बिगड़ रहे हालात को देखते हुए युवक के परिजनों पर दवाव बना कर युवती को वापस बुलाया गया, जहां पर युवती ने अपने परिजनों के साथ वापस जाने से साफ इंकार कर दिया। थाने पर युवती के परिजनों ने काफी देर तक युवती की मन्नते की लेकिन उसने साथ जाने से साफ इंकार कर दिया। देर शाम को दोनों के बयान कोर्ट में दर्ज कराए गये, जहां पर युवती ने युवक से ही शादी करने की बात कही है। पुलिस ने दोनों को कुछ समय तक गांव में नहीं जाने की हिदायत दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...