बुलंदशहर, मई 20 -- औरंगाबाद से दो दिन पहले अगवा हुई युवती को देर रात पुलिस ने नगर से बरामद कर लिया। पुलिस युवती के बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट ले गई है। युवती ने प्रेमी के साथ प्रेम विवाह करने का दावा करते हुए पुलिस को दस्तावेज दिखाए हैं। युवती का कहना है कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से मोहल्ले के ही युवक से प्रेम विवाह किया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण मोहल्ले में तनाव का माहौल है। बता दें कि नगर के एक मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय युवती को एक समुदाय का पड़ोसी युवक शनिवार तड़के चार बजे घर से अगवा करके ले गया था। परिजनों ने युवती की काफी तलाश की, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चल सका। युवती के पिता ने एक आरोपी को नामजद करते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण मोहल्ले में तनाव की स्थिति बनी ...