रांची, सितम्बर 23 -- रांची, संवाददाता। हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचईसी) के कर्मचारी और रिटायर कर्मी पिछले 29 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक और मानसिक संकट से गुजर रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि कर्मचारी इलाज तक कराने में असमर्थ हैं। वेलनेस सेंटर में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। दशहरा के मौके पर जहां अधिकांश संस्थानों में कर्मचारियों को बोनस मिल रहा है, वहीं एचईसी कर्मियों को न वेतन मिल रहा है, न बोनस। हटिया कामगार यूनियन (एटक) के उपाध्यक्ष लालदेव सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की हालत नारकीय हो चुकी है। प्रबंधन निदेशक को नियमित वेतन और सुविधाएं मिल रही हैं, जबकि मजदूर परिवार भूखमरी के कगार पर हैं। रिटायर कर्मियों का भी अप्रैल 2017 से लीव सैलरी, जून 2018 से ग्रेच्युटी और 2022 से सीपीएफ बकाया है। पिछले चार वर्षों से प्रधानमंत्...