लखीसराय, मई 20 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य स्वास्थ्य समिति ने स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनके सहूलियत के लिए राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज के साथ जिला अस्पताल में दो शिफ्ट में जेनरल ओपीडी संचालन करने का निर्देश दिया था। स्थानीय सदर अस्पताल में भी राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार दो शिफ्ट में जेनरल ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। हालांकि दो लगभग दो वर्ष पूर्व शुरू की गई व्यवस्था के तहत स्थानीय सदर अस्पताल प्रबंधन चिकित्सक के उपस्थिति सुनिश्चित करने में असफल होने के कारण मरीज को यह सुविधा उपलब्ध नहीं कर पाई है। स्थानीय सदर अस्पताल की बात करें तो राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार सेकंड शिफ्ट में चिकित्सक की उपस्थिति को छोड़ अन्य सभी सुविधा मरीज को उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि चिकित्सक के बिना ...