लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ। दूसरे शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से भेंट कर ऑफलाइन तबादले पर वार्ता की। मंत्री ने आश्वासन दिया है कि तबादला प्रक्रिया विचाराधीन है। 25 अगस्त के पहले तबादला सूची जारी की जाएगी। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी, विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी, प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरके त्रिवेदी एवं विश्वजीत सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...