झाबुआ, नवम्बर 5 -- मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में पत्नी के दूसरे युवक से बात करना एक शख्स को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने गुस्से में पत्नी की नाक ही काट दी। इतना ही नहीं आरोपी खुद गंभीर हालत में पत्नी को लेकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंच गया। बताया जाता है कि पत्नी की कटी नाक नहीं मिलने से सर्जरी करने में डॉक्टरों को परेशानी आई। इस वजह से महिला को प्लस्टिक सर्जन के पास रेफर किया गया। फिलहाल अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...