जमशेदपुर, अप्रैल 19 -- कोल्हान विश्वविद्यालय के सेल्फ फाइनेंस कोर्स में संविदा पर कार्यरत शिक्षकों को अब भी यूजीसी गाइडलाइन के अनुरूप मानदेय नहीं दिया जा रहा है। विडंबना यह है कि इन संविदा आधारित वोकेशनल और बीएड कोर्स के शिक्षकों को झारखंड के अन्य राजकीय विश्वविद्यालयों की तुलना में 40 प्रतिशत कम वेतन मिल रहा है। कई बार शिक्षकों ने इस बाबत शिकायत की, लेकिन कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। झारखंड के अन्य विश्वविद्यालयों की बात करें तो रांची विश्वविद्यालय में वोकेशनल शिक्षकों का मासिक मानदेय 50 हजार निर्धारित है। यहां 22 जुलाई 2024 से पहले 43,560 रुपये मानदेय दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया। इसी तरह सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में वोकेशनल और बीएड शिक्षकों का मासिक मानदेय 57,700 रुपये निर्धारि...