बाराबंकी, दिसम्बर 22 -- बाराबंकी। पहली पत्नी को तलाक दिये बिना ही दूसरी शादी की शिकायत किये जाने पर पति व ससुरालीजनों ने उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। देवा थाना के ग्राम अइम्बाहार निवासी रजनी देवी पत्नी कमलेश कुमार का आरोप है कि उनके पति ने उसे तलाक दिये बिना ही चोरी से दूसरी शादी कर ली। इसमें अनिल कुमार पुत्र छोटेलाल, रामावती पत्नी अनिल कुमार ने सहयोग किया था। पीड़िता ने बताया कि उसे इसकी जानकारी हुई तो उसने देवा थाना में तहरीर देकर शिकायत की थी। पुलिस ने इसकी जांच की तो मामला सही पाया गया था। पीड़िता ने बताया कि वह 20 अक्टूबर को सुबह अपने ससुराल गई थी। पति कमलेश ने उसे गालियां दी और मारापीट। विरोध करने पर कमलेश के भाई अनिल कुमार, इ...