गाज़ियाबाद, अप्रैल 20 -- गाजियाबाद। मोदीनगर में वन स्टॉप सेंटर को जल्द बनाने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी की ओर से शनिवार को जारी किए गए हैं। इस सप्ताह से केंद्र का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर के निर्माण पर 60 लाख रुपये की लागत आने का अनुमान है। केंद्र पर महिलाओं के लिए कानूनी, स्वास्थ्य मनोवैज्ञानिक और पुनर्वास सहायता के साथ काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही, महिलाओं को किसी भी तरह की हिंसा, उत्पीड़न और शोषण की स्थिति में सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले से एक केंद्र संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में संचालित है। यहां का दबाव कम करने के लिए शासन से दूसरा केंद्र मोदीनगर में बनाने को मंजूरी मिली थी। केंद्र को छह महीने में बनाने के न...