नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी। भारत ने पहला मैच सात विकेट से गंवाया। दूसरे वनडे से पहले खिलाड़ियों को कुछ दिन का ब्रेक मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे और 'करो या मरो' के मुकाबले से पहले तनाव कम करने के लिए टीम डिनर पर गए। भारत के खिलाड़ियों की एडिलेड के एक लोकप्रिय भारतीय रेस्तरां में जाने की तस्वीरें सामने आई हैं। एडिलेड ओवल में 23 अक्टूबर को होने वाला दूसरा वनडे भारतीय टीम के लिए सीरीज में बने रहने के लिए जीतना बहुत जरूरी है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 7 विकेट की हार के बाद टीम दबाव में है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारतीय खिलाड़ी बस से उतरते हुए दिख रहे हैं। तस्...