नई दिल्ली, अगस्त 10 -- पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम लंबे समय से बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में पूर्व कप्तान बाबर आजम पर सबकी नजरें टिकी हैं। हालांकि वह लगातार दूसरे मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। ब्रायन लारा स्टेडियम में दूसरे मैच में भी पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम के बल्ले से रन नहीं निकले। वह दूसरे वनडे में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जिसके कारण उनकी जमकर आलोचना हो रही है। पाकिस्तान की पारी के नौवें ओवर में जेडन सील्स के खिलाफ बाबर आजम क्लीन बोल्ड हुए। सील्स ने ओवर की आखिरी गेंद फुल रखी और गेंद लेट स्विंग हुई, जिससे पाकिस्तानी बल्लेबाज चकमा खा गए और बोल्ड हुए। बाबर आजम सिर्फ तीन गेंदों का सामना करना। आउट होने के बाद वह काफी निराश दिखे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने ज...