जमुई, जुलाई 18 -- झाझा,निज संवाददाता लगातार दूसरे दिन झाझा पुलिस एक अन्य लापता हुए बालक को किऊल से बरामद कर लेने में कामयाब रही है। लगातार दो दिनों में दो लापता बालकों की बरामदगी से संबंधित बालकों के परिवारों ने राहत की सांस ली है। लापता हुए 13 वर्षीय दूसरे बालक को पुलिस ने महज चार घंटे के अंदर ही बरामद कर लेने की बात बताई है। बता दें कि इस संबंध में झाझा थाना के महापुर की गीता देवी,पति चतुर्भुज ठाकुर ने बुधवार को पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि उसका पोता सन्नी कुमार उर्फ गोलू,जो कि झाझा स्टेशन के करीब स्थित एक गैस गोदाम के पास अपने चाचा के घर रहकर पढ़ता था,वह बुधवार की सुबह ट्यूशन को निकला था किंतु वहां भी नहीं जाकर कहीं गुम हो गया था। सूचना के साथ ही सक्रिय हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने उक्त बालक की बरामदगी की जिम्मेदारी एएसआई मुकेश कु...