नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव में पिछले हफ्ते 20 साल की सायरा परवीन नाम की महिला की हत्या में एक नया खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी रिजवान ने लड़की की हत्या एक लाख रुपये की सुपारी लेकर की थी। जबकि मामले में आरोपी रिजवान को जब अपराध शाखा ने पकड़ा था तो उसने प्यार न मिलने पर हत्या करने की झूठी कहानी सुनाई थी। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी रिजवान उर्फ लाला के अलावा फिरोज खान उर्फ अमन और राहुल के चाचा किशन कुमार उर्फ किशना को गिरफ्तार कर लिया है। फिरोज खान उर्फ अमन राहुल का दोस्त था। किशन पर तीन आपराधिक मामले दर्ज मिले हैं। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल तमंचा, एक कारतूस, सुपारी के 15 हजार और सायरा और रिजवान के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के मुताबिक, लड़की नवंबर माह में नंद नगर...