मेरठ, सितम्बर 24 -- नवरात्र के साथ ही 'हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स का पिटारा खुल गया है। मंगलवार को सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल चेयरमैन अनुज शर्मा ने दूसरा राफेल लकी ड्रॉ निकाला। इसमें मेरठ के अभिषेक तिवारी, विनीत पाल, विजय गोयल, देवेंद्र कुमार, तनु सिंह, ममता माहेश्वरी और प्रियंका शर्मा 'इस त्योहार, बरसेंगे उपहार के भाग्यशाली विजेता बने। आपके अपने प्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान पिछले कुछ वर्षों से लगातार 'हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स का आयोजन कर रहा है। त्योहारी सीजन में नवरात्र से 'हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्ससीजन-3 का शानदार आयोजन 20 सितंबर से आपके लिए प्रारंभ किया गया है। 'हिन्दुस्तान ने इस बार अपने पाठकों को 'इस त्योहार, बरसेंगे उपहार का विजेता बनने का अवसर दिया है। इसके लिए आपको हर दिन 'हिन्दुस्तान में प्रकाशित हिन्दुस्तान फेस्टिवल ...