मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दूसरे राज्यों से बिहार में शराब की खेप भेजने वाले 60 माफिया फरार चल रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड में फरार इन माफियाओं के सत्यापन और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। यह टीम अलग-अलग राज्यों में जाकर माफियाओं के खिलाफ अधूरी कार्रवाई को पूरी करेगी। एडीजी एटीएस सुशील मान सिंह खोपड़े की समीक्षा में फरार शराब माफियाओं को लेकर बनी रणनीति के आधार पर यह टीम गठित बनी है। तिरहुत रेंज के मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर जिले के फरार माफियाओं की सूची के आधार पर एसआईटी यह कार्रवाई करेगी। एसआईटी यदि हरियाणा में जाएगी तो रेंज के चारों जिले के फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करेगी। माफियाओं की सूची में ज्यादातर जब्त ट्रकों के ओनर व मोबाइल कॉल से चिह्नित धंधेबाज हैं। शराब के साथ ग...