मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार के इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेज महाराष्ट्र और ओडिशा के इंजीनियिरंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों से सीखेंगे। इसके लिए सूबे के इंजीनियरिंग कॉलेजों की टीम इन प्रदेशों में जायेंगी। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी संस्थान मनिपाल इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलॉजी, एसआरएम इंस्टीच्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और वेल्लौर इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलॉजी भी जाकर वहां की बेहतर चीजों को जानेंगे और उसे बिहार के इजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में लागू करेंगे। इसके अलावा सूबे के इंजीनियिरंग और पॉलीटेक्निक कॉलेज अंतरराराष्ट्रीय संस्थानों से एमओयू करेंगे। इसका निर्देश विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग ने पटना में हुई बैठक के बाद जारी किया है। विभाग ने कहा है कि इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों के लिए गठित टेक्नि...