रांची, मई 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। जिला परिवहन कार्यालय रांची ने वैसे वाहनों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, जो दूसरे राज्यों से एनओसी लेकर भी यहां का नंबर नहीं लिए हैं। इस संबंध में सूचना जारी करते हुए डीटीओ की ओर से कहा गया है कि ऐसे कई वाहन जो अन्य राज्यों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करने के बाद रांची स्थानांतरित किए गए हैं, लेकिन अब तक उन्होंने स्थानीय रजिस्ट्रेशन मार्क (स्थानीय पंजीकरण चिन्ह) नहीं लिया है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सकती है। विभाग द्वारा बताया गया है कि इन मामलों में महालेखाकार, झारखंड के अंकेक्षण दल द्वारा आपत्ति दर्ज की गई है। यह स्थिति मोटरवाहन अधिनियम के नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आती है। 15 दिनों की दी गई मोहलत ऐसे वाहन स्वामियों को चेतावनी दी गई है कि वे 15 दिनों के अंदर अपने वाहनों का...