रुद्रपुर, मई 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में गुरुवार को सुरक्षित भोजन एवं स्वस्थ आहार विषय पर जिला स्तरीय सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक हुई। बैठक में ईट राइट मूवमेंट के तहत जिले में खाद्य सुरक्षा एवं जन जागरूकता बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले खाद्य पदार्थों की सीमा पर जांच करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीडीओ ने होटल, रेस्टोरेंट, स्ट्रीट फूड विक्रेताओं और विद्यालयों में भोजन की स्वच्छता के निर्देश दिए। साथ ही खाद्य पदार्थों की नियमित जांच और सैंपलिंग की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से अमल में लाने को कहा। उन्होंने कहा कि ईट राइट जागरूकता कार्यक्रमों में आम नागरिकों की भागीदारी जरूरी है, जिससे खाद्य जनित बीमारियों से बचाव हो सके। उन्होंने दुग्ध उत्प...