मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चिह्नित हो चुक साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से साइबर फ्रॉड के 150 से अधिक केस पेंडिंग हैं। यह खुलासा बुधवार को तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुशवाहा की समीक्षा में सामने आई है। डीआईजी ने साइबर थाने का निरीक्षण करने के साथ समीक्षा की। इससे पहले मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी साइबर संजय कुमार ने समीक्षा की थी। डीआईजी ने दूसरे राज्यों के अपराधियों की गिरफ्तारी और पहचान के लिए टीम बनाने का निर्देश एसएसपी सुशील कुमार को दिया है। बताया कि जिस राज्य में टीम जाएगी, वहां के सभी मामलों को निष्पादित करके ही लौटेगी। डीआईजी ने साइबर थाने के सभी आईओ व पदाधिकारियों से पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने एसएसपी को सभी पदाधिकारियों की ट्रेनिंग कराने का निर्देश दिया। बताया कि साइबर केस की जांच के ल...