पटना, नवम्बर 10 -- चुनावी कार्य के लिए जब्त की गई गाड़ियों को दूसरे राज्यों में भेजे जाने पर संघ ने परमिट, टोल टैक्स, डीजल व स्टाफ का खर्च देने की मांग की है। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने इस बाबत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र सौंपा है। पत्र में फेडरेशन ने समस्तीपुर का उदाहरण देते हुए कहा है कि दो नवम्बर को एक गाड़ी चुनावी कार्य के लिए जब्त की गई। छह को रोसड़ा और फिर गाड़ी को मधुबनी भेजा गया। 10 नवम्बर को पुलिस बल ने दूसरे प्रदेशों में जाने को कहा। आकस्मिक और अनियोजित कार्यभार के कारण प्रदेश में वाहन मालिकों व ड्राइवरों के बीच अराजकता व असंतोष का माहौल उत्पन्न हो गया है। अंतरराज्यीय आवाजाही के लिए वाहन मालिकों को पूर्व सूचना नहीं देना चिंता का विषय है। इसलिए चुनाव आयोग अविलंब इस मामले में हस्तक्षेप क...