कटिहार, अक्टूबर 14 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। ओ जाने वाले फिर कल लौट कर आना। यह नजारा प्रतिदिन अमदाबाद प्रखंड में देखने को मिलता है। प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में मजदूर रोजगार हेतु भारत के विभिन्न शहरों में जाते हैं। मजदूर के परिजन बड़ी तादाद में रोते बिलखते हुए अपने पुत्र एवं पति को बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, छोड़ने आते हैं। सभी के आंखों में आंसू भरे रहते हैं कि तुम जल्दी लौट के आना। वह दृश्य काफी मार्मिक एवं हृदय बिदारक होता है। पत्नी बच्चों का कसम दिलाती हैं,तो मां पूर्वजों का उसे समय जो भी आम लोग होते हैं। उनके आंसू थमने का नाम नहीं लेता। इस प्रखंड में 80 के दशक के बाद से लेकर आज तक हजारों मजदूरों ने अन्य राज्यों को संवारने में अपनी जान गवा दी। 29 सितंबर को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 100 में अमदाबाद प्रखंड के पूर्वी करीमुल्लापुर प...